दुनिया में शायद कोई मुल्क होगा जहाँ गृह मंत्री जैसा जिम्मेदार महत्वपूर्ण पद पर बैठा व्यक्ति स्थानीय निकाय के चुनाव में प्रचार करने पूरे दो तीन दिन लगाता है, और तिस पर किसानों को ब्रह्मज्ञान कि ये शर्तें मानो तब बात करेंगे भगवान करें अगली बार पंचायत और नगर पालिका के चुनाव में , गली मोहल्ले के गणेश उत्सवों, पानी समितियों, रोटरी और लायंस क्लब, महिलाओं की बीसी पार्टी, स्व सहायता समूह के निकायों में भी यह चुनाव जिताऊ मंत्री जगह जगह पहुँचे स्कूल चल्लू हो जाये तो कक्षा तीसरी में कक्षा प्रतिनिधि का भी चुनाव है - सोच रहा हूँ कि बड़े भाई को बुलवा लूँ परचार करने काम ना धाम, जय श्री राम *** यस मिनिस्टर ◆◆◆ एक ब्रिटिश सीरियल याद है आपको बहुत पहले दूरदर्शन पर आता था Yes Minister - इस सरकार में विधायिका तो मूर्ख है ही, बल्कि हमेंशा से ही रही है पर अखिल भारतीय स्तर से चयनित होकर आए कार्यपालिका के अधिकारियों ने तलवे चाटने की हदें पार कर दी कलेक्टर और एसपी ने सड़कें तोड़ दी और गढ्ढे बना दिये, ये बेवकूफ कल रेलवे के पुल भी तोड़ देंगे या मेट्रो के लिए बने फ्लाय ओव्हर नुमा ब्रिज भी कि लोग विरोध करने के अप...
The World I See Everyday & What I Think About It...