Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

Khari Khari and posts from 24 to 30 Nov 2020

  दुनिया में शायद कोई मुल्क होगा जहाँ गृह मंत्री जैसा जिम्मेदार महत्वपूर्ण पद पर बैठा व्यक्ति स्थानीय निकाय के चुनाव में प्रचार करने पूरे दो तीन दिन लगाता है, और तिस पर किसानों को ब्रह्मज्ञान कि ये शर्तें मानो तब बात करेंगे भगवान करें अगली बार पंचायत और नगर पालिका के चुनाव में , गली मोहल्ले के गणेश उत्सवों, पानी समितियों, रोटरी और लायंस क्लब, महिलाओं की बीसी पार्टी, स्व सहायता समूह के निकायों में भी यह चुनाव जिताऊ मंत्री जगह जगह पहुँचे स्कूल चल्लू हो जाये तो कक्षा तीसरी में कक्षा प्रतिनिधि का भी चुनाव है - सोच रहा हूँ कि बड़े भाई को बुलवा लूँ परचार करने काम ना धाम, जय श्री राम *** यस मिनिस्टर ◆◆◆ एक ब्रिटिश सीरियल याद है आपको बहुत पहले दूरदर्शन पर आता था Yes Minister - इस सरकार में विधायिका तो मूर्ख है ही, बल्कि हमेंशा से ही रही है पर अखिल भारतीय स्तर से चयनित होकर आए कार्यपालिका के अधिकारियों ने तलवे चाटने की हदें पार कर दी कलेक्टर और एसपी ने सड़कें तोड़ दी और गढ्ढे बना दिये, ये बेवकूफ कल रेलवे के पुल भी तोड़ देंगे या मेट्रो के लिए बने फ्लाय ओव्हर नुमा ब्रिज भी कि लोग विरोध करने के अप...

Khari Khari, Drisht kavi, Dilip Chinchalkar and Bihar Elections. Posts from 12 to 24 Nov 2020

  "दो नई कविताएँ लिखी है - आप कहें तो सस्वर वाचन कर दूँ " - वही अपने लाइवा का फोन था " अबै, तू टीवी देख बिहार के रिजल्ट देख, फालतू बात मत कर, नही तो अभी सुशील मोदी को छोड़ दूँगा तेरे पीछे, साला कभी तो कविता को बख़्श दें " - मैंने कहा " जी, सुशील मोदी, तेजस्वी, नीतीश से लेकर सभी पर कविता लिखी है श्रृंगार से लेकर वीर रस में - बताईये आप किसकी सुनेंगे" - लाईवा का जवाब था " तू सुधरेगा नही - तेरी तो, ठहर ........" #दृष्ट_कवि *** श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन ◆◆◆ अरविंद केजरीवाल अक्षर धाम मन्दिर में 14 नवम्बर को पूजा करेंगे - बिल्कुल करना चाहिये , हर भारतीय को करना अनिवार्य होना चाहिये भले ही वो किसी भी जाति मज़हब का हो - क्योंकि दीवाली बड़ा त्योहार है और जोश होश का भी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम प्रभु का 14 वर्ष के वनवास के बाद घर लौटने का यह त्योहार आशा जगाता है और उमंग भरता है शायद अरविंद को यह ध्यान होगा ही कि कोई भी संविधानिक पद पंथ निरपेक्ष होता है - जब किसी राज्य का प्रधान ही हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई या सिख हो जाएगा तो वह अन्य लोगों को किस तरह से ट्रीट करे...

Khari Khari, Drisht kavi and Posts from 3 to 11 Nov 2020

  श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन ◆◆◆ अरविंद केजरीवाल अक्षर धाम मन्दिर में 14 नवम्बर को पूजा करेंगे - बिल्कुल करना चाहिये , क्योंकि दीवाली बड़ा त्योहार है और जोश होश का भी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम प्रभु का 14 वर्ष के वनवास के बाद घर लौटने का यह त्योहार आशा जगाता है और उमंग भरता है शायद अरविंद को यह ध्यान होगा ही कि कोई भी संविधानिक पद पंथ निरपेक्ष होता है - जब किसी राज्य का प्रधान ही हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई या सिख हो जाएगा तो वह अन्य लोगों को किस तरह से ट्रीट करेगा - दिक्कत यह है कि अरविंद जो तथाकथित कई तरह के काम , जिसमे सामाजिक विकास भी शामिल है, करके इस पद पर पहुँचे है उनकी इतनी छोटी समझ और बुद्धि होगी कि वे ना मात्र पूजा करेंगे, लाइव करेंगे पर आज से विज्ञापन भी करने पर उतर आये है समाज के नागरिक होने के नाते पूजा करना, प्रदर्शन करना, लाइव करना या विज्ञापन करना कोई गुनाह नही , धर्म को मानने की सबको छूट हैं, परन्तु संविधान की शपथ लेकर इस तरह के स्टंट करके वे क्या हासिल करना चाहते है - यह सार्वजनिक प्रदर्शन कितना भौंडा विचार है इसकी कल्पना है किसी को, जबकि आज़ाद भारत गत 74 वर्षों से इसी ...