अभी एक प्रतिष्ठित मित्र और जिम्मेदार कानूनविद को बाहर किया क्योकि वे कह रहे थे कि "आपको मराठी ब्राह्मण होने पर यह सब लिखते हुए शर्म आना चाहिए" मैंने कहा कि मैं भारतवासी हूँ ना कि महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण, दूसरा तुम्हे किसने ठेका दिया कि प्रमाणपत्र बाँटो, तीसरा मोदी और उसकी आर्थिक नीतियों का विरोध करना और अम्बानी को देश सौंपकर आम लोगों को बर्बाद करने की निंदा करना कबसे शर्मनाक हो गया और अंत में ये होते कौन है मुझे सही गलत ठहराकर मेरी शर्म हया बताने वाले और सच तो यह है कि जितना नुकसान इस देश का ब्राह्मणवादियों ने किया मनुवाद की आड़ में उतना किसी ने नही किया मोदी सरकार ने सबसे बड़ा नुकसान यह किया कि पढ़े लिखें लोगों को पंगु बना दिया , इन्हें नोटबन्दी, सेना का राजनैतिक और बेजा इस्तेमाल, जवानों से लेकर किसानों की हत्या / आत्महत्या, कश्मीरी पंडितों का दर्द, देश का अरबों रुपया लेकर भागे माल्या और मोदी गैंग, संविधानिक संस्थाओं का नाश, अदालतों का गिरता स्तर, बुलेट ट्रेन के हसीन सपने, बेरोजगारी और देशभर में मचा हाहाकार सुनाई नही देता - ये बकैतों का देश बन गया जहां एक आदमी विदेशी दौर...
The World I See Everyday & What I Think About It...