Skip to main content

Posts of 17/18 Jan 2019 Young Poets of Hindi Second Decade


Post of 17 Jan 2019
एक मित्र ने पूछा कि इक्कीसवीं सदी के दूसरे दशक में आप किन युवा कवियों को पढ़ रहे है तो तुरंत नाम जो दिमाग़ में आये वो है -
अनुज लुगुन
सुघोष मिश्र
अदनान कफील दरवेश
शैलेन्द्र शुक्ल
विहाग वैभव
कुमार मंगलम 
उपासना झा
स्मिता सिन्हा 
शैलजा पाठक
अमित आनंद पांडेय 
अम्बर पांडेय

अभी बहुत से और नाम है पर जो बिहार से बाहर के है ( मित्र , जो बिहार के पटना से है, का कहना था कि बिहार से तो वो वाकिफ है, हालांकि बिहार से अनुज अंचित, मुकुट, अभिषेक अर्थात मिथिलेश कुमार राय भी मेरे पसंदीदा युवा कवि है )
बाकी और लिखता हूँ, आप भी मित्र की मदद कर सकते है

Sandip Naik द्वारा जारी की गई इक्कीसवीं सदी के दूसरे दशक में सक्रिय युवा कवियों की सूची और उस पोस्ट पर आई टिप्पणियों को पढ़कर मन में तीव्र वितृष्णा का भाव पैदा हुआ। मेरा विनम्र निवेदन है कि संदीप दादा आप मेरा नाम हटा लें। मैं किसी होड़ में शामिल नहीं हूँ, न रहा कभी। ये तमग़ा उनके लिए ही बचा कर रखा जाए जो उसके लिए 'गलाकाट प्रतिस्पर्धा' में शामिल हैं। अंत में एक छोटी-सी कविता और ये तस्वीर :
"अपनी पीड़ा की नुमाइश करके
बेहिसाब तारीफ़ें बटोरीं
ऐ मेरी आत्मा 
मेरे निकट आ 
और मुझपर थूक दे !"

___________
[दरवेश]
****
वित्त मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ नेता एवं कुशल प्रबंधक अमित शाह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ , दोनो अपने ही देश के अनुभवी और बड़े जनसमुदाय से जुड़े नेता है और कुशल और दक्ष व्यक्तित्व है, विचारधारा और कार्यपद्धति अलग होने से दुश्मन नही कोई
दुखद है कि वे बीमार है, उनके स्वास्थ्य को लेकर मजाक उड़ाया जाना ठीक नही और लोकतांत्रिक कतई नही, जो भी मित्र यह कर रहें है उन्हें संवेदनशील होना चाहिए किडनी फेल्योर हो या स्वाइन फ्लू , बीमारी में इंसान बहुत कमजोर हो जाता है और निसहाय, इस समय उसे अपने आप से ही लड़ना पड़ता है - किडनी फेल्योर होने का दर्द मैंने अपने भाई को 13 वर्ष तक लड़ते हुए और अंत मे उसे खोकर देखा और भुगता है
वैचारिक मतभेद अपनी जगह है पर हारी बीमारी में हम सब साथ है, हम इस देश के सहोदर है और ऐसे कठिन समय में मनुष्य मात्र होना चाहिए जो समानुभूति से समझ पाए दुख दर्द और बेचैनी
दिल से दुआएँ और प्रार्थनाएँ कि दोनों स्वस्थ हो और पुनः मुख्य धारा में लौटे ताकि देश हित का काम कर पाएं
आमीनHIndi Poets of Secodn Decade 

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...