Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

Man Ko Chiththi and other Posts from 15 to 25 June 2025

  पुरानी बात है बहुत, आज अग्रज Vishnu Nagar जी ने एक पोस्ट विमोचन को लेकर लिखी है तो कुछ याद आया ___ हमारे यहां देवास जिला कोषालय में एक जिला कोषालय अधिकारी थे - सक्सेना जी, अच्छे किस्म की कविताएं लिखते थे प्रतिदिन, एक बार उनके संग्रह का विमोचन हुआ तो मैंने नईदुनिया में अधबीच लिखा था "कोषालय के कवि की कविता की किताब का केशलोचन समारोह" कोई वरिष्ठ- गरिष्ठ टाइप सज्जन आए थे - केशलोचन समारोह में ___ अब तो ना नईदुनिया रहा, ना अधबीच और ना वो केश लोचन वाले कवि, कुछ घटिया किस्म के व्यंग्यकारों का एक पैनल बन गया है - जो किसी ईश्वर नामक देवदूत टाइप नौसिखिया संपादक की चरण रज लेकर छप रहे है आज ही सुना कि जयपुर के एक लब्ध प्रतिष्ठित कवि - जो पटना में किसी के घर रहकर रेजिडेंट लेखक बने हुए थे, किसी महिला कवि का देहलोचन कर भाग गए है और ये सज्जन सात वर्ष पूर्व भी ऐसे ही किसी कांड में उलझे थे, मै पटना में था, पांच दिन, मिलने का सोचा था, बात भी हुई थी, पर काम और ट्रैफिक के कारण उतनी दूर गया नहीं, इधर पटना के ही अपने आलोक धन्वा है ही मस्त इन दिनों पटने पटाने में फेसबुक वाल देखकर लोग मदन-मदन हुए ...

Khari Khari, Sonam Raghuvanshi and Man Ko Chiththi - Posts from 8 to 14 June 2025

  लगभग ४८ घंटे हो गए अभी तक किसी की जवाबदेही तय नहीं हुई, कश्मीर से लेकर पहलगाम या मणिपुर से लेकर अरूणाचल में तो ISS, लश्करे तोइबा, चीन आदि सब जवाबदेह हो जाते है पर प्रधान, गृहमंत्री से लेकर देश विदेश की तमाम एजेंसी, तुर्रे खां वहां है फिर भी कोई जिम्मेदार नहीं हुआ हो क्या रहा है, गुजरात पुलिस गांव से आए उस लड़के को पकड़कर ले गई जो कौतूहलवश वीडियो बना रहा था, अब बकरा किसी को तो बनाना ही है देवा रे देवा !!! *** अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इस संविधानिक मान्यता प्राप्त "वैज्ञानिक मानसिकता" वाले देश में ज्योतिषाचार्यों की अजीब बाढ़ आ गई है, हिंदी-अंग्रेजी-मराठी-गुजराती-कन्नड़-तेलगु-मलयालम से लेकर तमाम भाषाओं के जानकर फर्जी, ढोंगी, अय्याश, मूर्ख और कामुक ज्योतिष बड़ी-बड़ी भविष्यवाणियां कर रहें है, गीता बचने से लेकर तमाम तरह के अंधविश्वास फैला रहें है 1 बैठने से पहले ये अनुष्ठान करो 2 ये पूजा करके घर से निकले 3 टैक्सी के नंबर में फलाना अंक जरूर हो 4 काली-सफेद गाय को तिल खिलाकर निकले 5 फलानी दिशा में इस तरह के रास्ते से एयरपोर्ट पहुंचे, जिसमें पीपल, बरगद के ग्यारह पेड़ हो 6 एयरपोर्...