Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

Posts from 19 to 26 Nov 2023 , The Railway Men

The Railway Men थोड़ी अतिशयोक्ति थोड़ी वास्तविकता और थोड़ी रंजकता के साथ भरी एक बार देख डालिये "द रेलवे मेन", पुराने रेलवे तंत्र, व्यवस्थाओं, और बस्तियों की बनावट से लेकर लोगों की नैतिकता और वास्तविक चरित्र को समझने के लिए यह एक बेहतरीन डाक्यूमेंट्री है के के मेनन, माधवन, जूही चावला के संग साथ इरफान के पुत्तर बाबिल का अभिनय कमाल है और जब वह कहता है "यह मेरी बस्ती है तो सारे जाले साफ़ हो जाते है" फर्जी देशभक्तों को यह देखना चाहिये और आश्चर्य यह है कि गिरोह के लोगों के कोई फोटो मुझे याद नही पड़ते जो उस समय सेवा में लगे हो, बाकी तो हर अड़ी सड़ी दुर्घटनाओं में अपने प्रचार के फोटो चैंपने में उस्ताद है यह संगठित गिरोह भोपाल गैस त्रासदी के समय हम कालेज के पहले ही वर्ष में थे, एक मित्र की बहन उस समय वहां थी और पुरानी कुटुंब पार यानी एम्बेसेडर में उसके परिवार को लेकर आये थे देवास स्मृतियों में लाशों के अंबार, चीखें, क्रंदन और भयावह तस्वीरों के अलावा कुछ नही है, बाद में एकलव्य और भारत जन विज्ञान जत्थों के साथ एकलव्य द्वारा प्रकाशित पुस्तक " भोपाल गैस त्रासदी - जनविज्ञान का सवाल...

Khari Khari - Post of 19 Nov 2023

  आत्ममुग्धता से मै ही नही, बड़े - बड़े तीस मार ख़ाँ तक ग्रसित है और इसका उदाहरण मै तो हूँ ही परन्तु वाट्सएप्प से इंस्टाग्राम तक इस पूरी फौज के दर्जनों उदाहरण है सबको सिर्फ शाबाशी चाहिए - लेखक हो या पत्तलकार, रेखांकन करने वाले हो या कवि - कहानीकार या प्रकाशक या कोई और , माड़साब लोग्स तो पढ़ाने के अलावा सब कर रहें है सरकार इनसे पाँच साल में चुनाव करवाती है और ये क्लास में बैठकर बच्चों के संग सेल्फी खेल रहें है और पूरी पीढ़ियाँ बर्बाद कर रहें है ऊपर से 2015 -18 में छपी और सेटिंग से पुरस्कृत सड़ी गली किताबें बेचने का धँधा चला रहे है कम्बख़्त मतलब गजब का खेला है, बहती गंगा में धो लो सब हाथ, अरे आपने कुछ किया तो फ्री में किया या समाज सेवा की - मानदेय, पारिश्रमिक, अनुदान, फेलोशिप, रॉयल्टी कुछ न कुछ तो मिला ही होगा और कुछ नही तो बाबा आदम के ज़माने में छपा किसी कलेक्टर या पटवारी के हाथों मिला प्रमाणपत्र होगा - इसका प्रचार करने की क्या ज़रूरत है यारां, मामला गम्भीर हो रहा आजकल, मेहरबानी करके अपनी उपलब्धियों को मुझे ना परोसे प्लीज़, आप अपनी वाल पर चिपका दें पढ़ लूँगा रुचि हुई तो, मेरे मोबाइल में वैसे ही...

Election Day 17 Nov 2023 - Post of 17 Nov 2023

  मप्र के मतदाताओं से  ------ भाजपा ने 20 वर्षों में ऐसा नही कि काम कुछ भी नही किया - व्यापमं से लेकर अवैध खनिज खनन और भ्रष्टाचार, कुपोषण, महिला हिंसा में नाम रोशन किया है, तमाम मंत्री से संतरी तक गले गले तक डूबे है और शिवराज सरकार के क्या ही कहने, इतने लोकतांत्रिक है शिवराज कि गत 20 वर्षों से एकछत्र राज कर रहे है कोई दूसरा योग्य नेतृत्व उभरा ही नही - जो भी आने की कोशिश करता या तो उसे निपटा।देते या षडयंत्र करके बदनाम कर देते  शिवराज सरकार और वे खुद अब ना सत्ता लायक रहें है ना किसी और योग्य, ऊपर से नोटबंदी और तमाम तरह के टैक्सेस मध्यवर्ग को लादकर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त रेवड़ी बांटने वाली मोदी सरकार के भ्रष्ट नुमाइंदे है ◆◆◆ देवास के मतदाताओं से ------- गत 40 वर्षों से राजमहल का देवास सीट पर कब्जा रहा है और पूर्व विधायक तो फिर भी ठीक ही थे, हालांकि उन्होंने किया कुछ नही नशे में धुत्त रहते थे, जब उच्च शिक्षा मंत्री थे तो मैने एक कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया था तो मंच पर चढ़ने की नही बन रही थी और मंच पर बैठे तत्कालीन राज्यपाल श्री बलराम जाखड़ ने कहा था "संदीप जी देखिये, आपके ...

Post of 12 Nov 2023 Diwa;i Wishes

  "दीवाली की शुभकामनाएँ" - इतना लिखा तो भी चलेगा, मुआफ़ कीजिये 5 दिनों तक फूल - पत्ती, सोने - चाँदी , दीयों और बाती के फोटो का कचरा, रंगोली और वीडियो के क्लिप्स भेजकर मोबाइल की हत्या में शरीक ना हो, इतना समय भी नही कि फूल पत्ती का कचरा पटाखों के कचरे की तरह रोज सुबह मोदी की कचरा गाड़ी में डालने के लिये बुहार कर समय गवाएँ कविताएँ, श्लोक, मंत्र - तंत्र, विधि - विधान, मुहूर्त का समय, क्या खरीदे और क्या नही, परिवार के भव्य 70 - 80 फोटो, भगवानों के फोटो, सदवचन, ज्ञान विज्ञान, राम कथा के किस्से, ओशो के प्रवचन, इंस्टाग्राम की घटिया रील्स, आपके भद्दे वीडियो, अयोध्या दीप रिकॉर्ड के वीडियो, इस सरकार के भयानक झूठ वाले जानकारियों से भरे कॉपी - पेस्ट आईटी सेल का कचरा तो बिल्कुल ना भेजें - अपनी वाल पर सब करें, पूरे जिले के फोटो चैंप दें, मुझे बख़्श दें प्लीज़ लक्ष्मी जी के फोटू भेजते है आप लोग, बाद में डिलीट करता हूँ तो बटुआ खाली हो जाता है, लक्ष्मी माँ नाराज होकर अडाणी के घर चली जाती है, भोत डर लगता है रे बाबा भगवान जी के फोटू डिलीट करने में - इसलिये के रियाँ कि भेज़ो ई मत और इसके बाद अभी से क...

Khari Khari Karwa Chauth 1 November 2023 's Post

करवा चौथ का उलूक राज और राजे ◆●●◆ फेसबुक पर पति-पत्नी के सुंदर-सुंदर फोटो देखें दमकते और चमकते हुए, पर जब छत पर निकलकर बाहर देखा तो पत्नियाँ तो बहुत सुंदर सज कर खड़ी है और पति महाशय फटी बनियान में और लक्स, अमूल माचो, जॉकी से लेकर एकदम देसी पट्टे वाली हवादार चड्डी पहनकर खड़े हैं कि सारी शीतल मंद बयार और सप्तपर्णी, रातरानी, मोगरे, शिऊली, मधु मालती और गुलाब की गंध से तन - बदन महक उठे, करवा चौथ के उपलक्ष्य में आंखों में नींद है, पत्नी उन्हें तक रही है चलनी से और पति महाशय पड़ोस की छत पर भाभी पर नजर गड़ाए खड़े है, उधर भाभी के सैया दफ़्तर की भाभी को इंस्टाग्राम पर लाइव देखकर चाँद से दुआ कर रहें कि अंगले जन्म मुझे बॉस ही कीजो, मोहल्ले के लौंडे गली के चक्कर लगा रहे कि कोई छत खाली दिखे भैया विहीन तो सब्स्टीट्यूट बनकर हो आये, साला चलनी में थोबड़ा देखने से उम्र बढ़ती तो दुनिया भर के सैनिकों की बीबियां सारी चलनी ही खरीद लेती और भूखा रहना तो पूरी आधी आबादी का नसीब है क्या ही किया जाए, साला हर साल का येईच सच है, सब ससुरे मज़ाक उड़ायेंगे, दिनभर ज्ञान पेलेंगे और रात को उल्लू के माफ़िक खड़े हो जायेंगे बीबी के...

Farewell of LLM 2023 1 Nov 2023 Kuchh Rang Pyar Ke - Post of 1 Nov 2023

  उड़ते पंछी का ठिकाना और 1989 के बाद पुनः एक बार छात्र बनकर पढ़ने की हिम्मत की थी, एलएलबी करने का सोचा था क्योंकि Law of the Land जानने की प्रबल इच्छा थी - सीखना समझना था, बीच - बीच में काम से तड़ी मारकर, छुट्टियाँ लेकर, नौकरियां छोड़कर बहुत सारी पढ़ाई की, और खूब मस्ती करके सीखने का आनंद लिया - फिर वो चित्रकूट विवि हो या टाटा सामाजिक संस्थान मुम्बई या पांडिचेरी या इंदौर के देवी अहिल्या विवि में अभी तक किसी पूंजीपति की तरह 4 स्नातक, अब छह परास्नातक और एक शोध डिग्री पढ़ाई करके इकठ्ठी कर ली है - फिर भी अज्ञानी हूँ - यह कहने में गुरेज़ नही है मुझे, सीख रहा हूँ और इसमें ख़ुश हूँ बहुत और यह ऊर्जा मिलती रहें मरने तक यही इच्छा है मेरी, किताबों से विमुख ना होऊं यही कामना है कोविड की विभीषिका और ना जाने कितनी दिक्कतों के बाद एलएलबी पूरा किया, दिक्कत इसलिये कि काम सफ़र का है, देशभर घूमता रहता हूँ और कानून की पढ़ाई योद्धा की तरह होती है जहाँ रोज जाना ही है कालेज भी और कोर्ट कचहरी भी , एलएलबी पास हुआ तो आत्म विश्वास बढ़ा फिर देवास कॉलेज में मास्टर का कोर्स नही था, और तत्कालीन प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, मे...