Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

Posts from 4 to 23 June 2020 Drisht kavi, khari khari

पूरा मुहल्ला रात को दो बजे इकठ्ठा हो गया जब कविराज की पत्नी की भयानक कराहने, चिल्लाने की और दहाड़े मारकर रोने की आवाज सुनी सबने तो वर्मा जी ने धीरे से हिम्मत की भीड़ में - कविराज की श्रीमती से पूछने कि - " भाभीजी हुआ क्या , कोई चोर आया क्या " जमा भीड़ को अपने पक्ष में देखकर भाभीजी पहले तो दहाड़े मारकर फिर से पाँच मिनिट रोई, फिर चिल्लाकर बोली डेढ़ बजे से ये पूछ रहें है - " आवाज आ रही है, आवाज आ रही है, पता नही क्या हो गया, बार - बार चश्मा ठीक करते हैं, बाल सँवारते है ...आठ दिन हो गए अब " भीड़ खिसकने लगी थी और कविराज बड़बड़ाये जा रहें थे - बरामदे में खड़े, "आवाज़ आ रही है ........." # दृष्ट_कवि *** यादों की पोटली को सहेजकर रखिये - एक मुस्कान, एक संवाद या एक मुलाकात की पोटली जीवन को जीना सीखा सकती है - यह सूख गई या भीग गई तो सब बह जाएगा # भीगा_मन *** ग्रहण का शीदा दे दो सफाई वाली जोर जोर से आवाज लगा रही है - झाँककर देखा तो उसके दोनो बच्चे भी थे साथ मे , दोनो के हाथ मे दो - दो बड़ी बोरियां भरी हुई , कचरे की गाड़ी पर आज अलग बड़ी बोरी थी भर...

bhiga Man, Books Raddi , I cant breath and other Posts 3/4 June 2020

रात भर से बारिश हो रही है, इधर पहली बार वर्षों में देखा कि जून के पहले हफ्ते में पानी आ गया, बचपन मे 7 जून का इंतज़ार रहता था पर धीरे धीरे जून अंत और फिर जुलाई की आदत पड़ गई थी गर्मी की दो माह की छुट्टी से पेट ना भरता और सरकारी स्कूल की छत को निहारते कि कब टपके और माड़साब छुट्टी कर दें, आठवी तक आते - आते 5 भवन बदले मेरी स्कूल ने और हम हर बरसात में बिल्डिंग ढह जाने की कामना करते थे, नई जगह शिफ्ट होने में अगस्त निकल जाता - रज्जब अली मार्ग का स्कूल टूटा, फिर राजवाड़ा, आलोट पायेगा  के कमरे गिरे, 'सब जेल' में फिर से कैदी आये तो हम बाहर हुए , सुतार बाखल में बांस गिरे, नई बिल्डिंग के पतरे उड़े - बरसात में नाली से उमड़े कीचड़ का सड़क पर लोटना और उस पानी मे छपाक छपाक जाना - आना कितना सुहाना था और फिर झड़ी लगने की छुट्टी अलग विज्ञान भी कितना साहित्यिक है - "निसर्ग" , तूफान को इतना सुंदर नाम देने की हिम्मत कम से कम साहित्य तो नही कर सकता, नए शब्द भी गढ़ता है "अम्फन", "सुनामी" - तूफान हो या पुच्छल तारों के नाम या किसी विषाणु के नाम तेज बारिश हो रही है - भविष्यव...