दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी गुप्ता बंधुओं की जोशी मठ ( उत्तराखंड ) जैसे सुरम्य जगह पर पवित्र वातावरण में हुई शादी में 200 करोड़ खर्च हुए और जो कचरा, प्लास्टिक छोड़ गए उसका क्या अग्रज Rajiv Nayan Bahuguna Bahuguna जी ने बहुत पहले से लिखना शुरू किया था , हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया पर धनपशुओं ने एडवांस में ही कोर्ट को 3 करोड़ और शादी के बाद चमोली नगर पालिका को 54 करोड़ दिए कचरा निपटान के लिए दे दिए बाद में कमाल का देश है रुपये दो और कचरा फैलाकर जाओ , अर्थात अफ्रीका जैसे देश सचे त है पर हमारे यहां सब चलता है - संसद, विधानसभा, हाई कोर्ट, संविधान, नेता सबको जेब का रुपया बांटकर आप कुछ भी कर सकते है इससे याद आया कि मीडिया ने अम्बानी के यहां हुई शादियों के कचरा निपटान की कोई जानकारी ही नही दी थी, ये बताईये वहाँ भी तो कचरा हुआ ही होगा माननीय मोदी जी स्वच्छ भारत का इरादा इस कार्यकाल में है ना और उन संडासों का जीर्णोद्धार कर दो - पानी ही पहुंचा दो कम से कम ताकि उनका इस्तेमाल हो सकें और ऐसे उद्योगपतियों पर कड़ा प्रतिबन्ध लगाएं जो इस तरह की हरकतें कर रहें है फिर भी कहता हूँ क...
The World I See Everyday & What I Think About It...