किताब बेचने के लिये कुछ भी करेगा, करो - करो पर यह भी बता दो कि पढ़ कौन रहा, 21 - 22 मिनिट के वीडियो किताब के बारे में डाल रहें हिंदी के कवि लोग, और बाबा आदम के ज़माने के कोट या दीमक लगे जैकेट पहनकर, पोपले मुँह से लगातार लेपटॉप पर पढ़ते हुए, एकदम बग़ैर रूके किसी की लिखी कॉपी - पेस्ट स्क्रिप्ट पढ़कर गुरू जी, ना कविता बिकेगी ना क़िताब, रोज़ सुन्नर - सुन्नर फोटू भी चैंप दो, गली - मोहल्लों से लेकर छोटे बच्चों को खुद की कविताएँ पेलने के साथ अपने यार - दोस्तों की कविताएँ सुनवा दो और अपना प्रसार भारती चैनल खोल लो - पर क़िताबें ना जायेगी इन दिनों माड़साब नाम की प्रजाति तो गज़ब के नवाचार कर रही है क्लास से लेकर फेसबुक पर, होगा क्या इस सबसे थोड़ा समझो यारां, यह काम प्रकाशक का है तुम क्यो उसके सारे - "योग क्षेम वहांमयमहम " अपनी छाती पर लेकर बैठे हो LIC के मोनो की तरह *** #एनडीटीवी #NDTV से ज़्यादा कोई आज तक संसार में नीचे नही गिरा होगा, गौतम अडानी के चरणों में गिरकर इस मीडिया समूह ने जो नीचता की हरकतें की है उससे घृणा ही नही हुई बल्कि इसमें काम करने वाले एंकर्स और समूचे स्टॉफ पर सवाल है जिनमें न...
The World I See Everyday & What I Think About It...