Sawai Singh Shekhawat, Opportunists, Ashu's Birth day card, May Election 2019 - Posts of Jan II week 2019
मई_2019 तक शांत रहिये और अपना काम करते रहिये, ये उकसाते रहेंगे क्योकि अब चूक गए है चौहान, न्यूज देखना बंद कर दीजिये , गाना सुनिए , कपिल शर्मा शो देखिये, क्राईम पेट्रोल या सावधान इंडिया
और कुछ ना कर सकें तो कविता लिखिए , कहानी लिखिए, यदि आपकी कोई किताब कही से छपी हो योग्यता, सेटिंग, जुगाड़ या रूपये ले देकर तो - उसका प्रचार करिए, आत्म मुग्ध रहिये, पुस्तक मेले में होकर आयें हो तो "याद पिया की आयें .......टाईप वाली तस्वीरें लगाकर लिजिलिजे हो जाईये
अपनी माशूकाओं को याद करिए, रिश्तेदारों को गरियाईये , प्यार - मुहब्बत करिए या अपने विश्व विद्यालय के दिनों को याद कर किसी काली गोरी लड़की के बारे में लिखिए और टपकाईये उद्दाम वेग से अश्रुधार - कई राज्यों में पानी गिरा नही है
आर्य, शक, मंगोल, हूण से लेकर मुग़ल और अंग्रेजों को कोसिये , सिन्धु से लेकर बेबीलोन की सभ्यता का ज्ञान बाँट दीजिये, अपने मोहल्ले के साले शर्मा, वर्मा, सिन्हा, सोलंकी, मालवीय या पांडे, देशपांडे, कुलकर्णी या जोसेफ, कुरैशी, खान को चाय पर बुलाकर भड़ास पेल दीजिये
पर इन लोगों पर कुछ मत बोलिए - भक्तों को इससे ज्यादा आग लगेगी - मुझे हिंदी के कुछ घाघ कवि पसंद है जो देश में आग लगी रही है पिछले चार सालों से तो वे वाट्सएप समूहों में महिलाओं को रिझाने वाली कविताएँ और समीक्षाएं लिखकर अपना 100 % मर्द होना सिद्ध करते रहें है , नाटककार अपनी धार्मिक नाट्य मंडलियाँ लेकर बिछ गए है, जल - जंगल - जमीन के हरकारे भैंस लेकर गाय के नाम पर सूअरों से दो - दो हाथ करके मलाई खा रहें है
चुप रहिये, कुछ मत बोलिए, अपनी किताबें दिल्ली के प्रकाशकों की तरह मैय्यत में लेकर जाएँ और झोले में से निकाल कर बेचिए , विद्वानों को बुलाईयें, चूके हुए घटिया कवियों को दस - पांच हजार देकर पुरस्कृत करें और उनसे मुजरा करवाएं अपने शहर, मोहल्ले या घर की छत पर और यकीनन ये दौड़े चले आयेंगे - कुत्तों की तरह दारु की बदबू सुनकर , नई महिलाओं और कमसिन लड़कियों को कविता लिखना सीखाईये, नये लौंडों को पटा कर अपने काम निकलवाईये , बूढ़ों को बुलाकर घर की रद्दी पढवाईये और अमर बनने के जतन करें, फेसबुक पर सबको नाइस, अदभुत, शुभकामना दीजिये और चंगाई सभा मे शामिल होइए
सरकार काम पर है, विपक्ष एकता बना रहा है, प्रशासनिक गिरगिट सूंघ रहें है , न्याय घूँघरू पहनकर लम्बी जुदाई पर नाच रहा है , पुलिस डंडे पर तेल पिला रही है कि समय आने पर घुसेड देंगे एकदम ठेठ अन्दर और मीडिया के दलाल चैनल पर वामपंथी या दक्षिणपंथी है और फेसबुक पर वृहन्नलाओं की भाँती अपनी कुंठित मानसिकता दर्शा रहें है
समझ गए या बताऊँ कि लोकतंत्र का त्यौहार देश स्तर पर मनाया जाएगा जल्दी ही - आपके ही झोले में है इसके बम, मिठाई और आरती की सामग्री.......
***
जन्मदिन की बधाई आशीष Ashish Kekre
दोस्त हो तो ऐसा जो 1996 का दिया बर्थडे कार्ड सम्हालकर रखें , देवास छोड़कर जो गुजरात और अब मुम्बई गया तो मिलना ही दूभर हो गया है पर आज भी लगता है समय वही ठहरा है उन्ही भावनाओं और प्यार में डूबा हुआ
उस जमाने मे जब मोबाईल नही थे तो आर्चीज़ के कार्ड ढूंढते थे, देवास के कोहिनूर स्टोर्स पर ही मिलते थे, खूब तलाश कर उसका लिखा देख पढ़कर खरीदते थे और गिफ्ट देते थे
आज आशु ने जब यह पुनः दिया तो आंसू आ गये कि ये सहेजना भी क्या सहेजना है जिस मुम्बई में सामान रखने की जगह नही, इंसान के लिए जगह नही तो एक कार्ड को कोई शख्स बदलती नौकरियों के साथ उठाये उठाये घूमता रहें - सहेजें इससे बड़ा सबूत कोई और हो सकता है क्या मित्रता और परस्पर प्रेम का - साले रुला दिया आज तूने
जियो प्यारे, मेरी उम्र तुम्हे लग जाएं , खूब ख़ुश रहो और यश कमाओ , दोनो बेटियाँ तुम्हारी किस्मत वाली है वाकई जिन्हें मेरे यार जैसा संवेदनशील बाप मिला है
झकास , शानदार , जबरजस्त और ज़िंदाबाद
***
अवसरवादिता घातक ही नही भयावह बीमारी है और इधर हिंदी के कहानीकारों, कवियों और लेखकों में बढ गई है
इस आदत की वजह से कुछ लेखक इतने मणिशंकर अय्यर नुमा हो गये है कि उनका नाम सुनकर ही कै हो जाती है, स्वयम्भू खुदा बनकर तस्वीरों को देखकर तो गोली मारने का भी दिल नही करता
छोटे कस्बों और तीन कौड़ी की नौकरी करने वालों ने इस आदत को आत्मसात करके हवाई किलें गढ़ लिए है और उन्हें लगता है कि वे अभेद है और कोई इस धूर्तता , खेल और गलीज़ षड्यंत्रों को पकड़ नही पायेगा - यह मत सोचिए और रचते रहिये कैकेयी और मंथरा नुमा किस्से और खेल, परंतु वे यह भूल रहें है कि जिन्होंने बनाया है और तुम्हारी कीर्ति की पताकाओं में डंडे डालकर ऊंचा किया है - वे बांस की बल्ली भी लेकर बैठे है, माथा उठाकर होली जलाने में देर नही करेंगे - बसी आबादी की बर्बादी करने में देर नही होगी और किसी देस का ना वैद्य काम आएगा ना जड़ी बूटी जैसाकि कबीर कहते है और यह भी सुन लो क्या तन माँजता रे - इक दिन माटी में मिल जाना
जिन कन्धों का सहारा लेकर गिरगिटों के साथ मदारी नृत्य में झूम रहें हो ना - वे नेवले है एक दिन निगलेंगे / डसेंगे ही नही - जलने या दफनाने लायक भी नही छोड़ेंगे तुम्हारी इस माटी की मैली काया को गुरु - ये किसी काम के नहीं है
सोच लो ठाकुर
***
अग्रज Sawai Singh Shekhawat जी, जयपुर आज अभी देवास में हम सबके साथ एक निजी महफ़िल में अपना कविता पाठ करते हुए
घर के भीतर घर, पुराना डाकघर, दीर्घायु है मृतक एवं उत्तर राग जैसे कविता संग्रहों के कवि अपने खाते में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार रखते है जो उनकी साहित्यिक स्वीकार्यता दर्शाता है
एक कविता -
◆पुराने जूते◆
पुराने जूते सुखद और उदार हैं
किसी पुराने आत्मीय की तरह
अपना विन्यास और अकड़ भूल कर
वे पाँवों के अनुरूप ढल जाते हैं
इतने अपने इतने अनुकूल
किसी पुराने आत्मीय की तरह
अपना विन्यास और अकड़ भूल कर
वे पाँवों के अनुरूप ढल जाते हैं
इतने अपने इतने अनुकूल
गंदले होकर ही कमाई जा सकती है
जीवन की मशक्कत भरी तमीज़
यह केवल जूते जानते हैं
नये जूते बेशक चमचमाते शानदार हैं
लेकिन जीवन की आवश्यक विनम्रता
उन्हे पुराने जूतों से सीखनी पड़ती है
जीवन की मशक्कत भरी तमीज़
यह केवल जूते जानते हैं
नये जूते बेशक चमचमाते शानदार हैं
लेकिन जीवन की आवश्यक विनम्रता
उन्हे पुराने जूतों से सीखनी पड़ती है
कहते हैं 'गेटे' को पुराने जूते छोड़ते हुए
बहुत तकलीफ़ होती थी
प्रिय पुरखे को दफ़नाने की तरह
बहुत तकलीफ़ होती थी
प्रिय पुरखे को दफ़नाने की तरह
एक कवि को पुराने जूतों की तरह
आत्मीय और उदार होना चाहिए
केवल तभी उसकी कविता बचा सकती है
जीवन को कंटीले धूल-धक्कड़ से
झुलसती धूप से ठिठुरते शीत से।
●●●
आप हिंदी के वरिष्ठ कवि, चिंतक और प्रतिष्ठित साहित्यकार है
आत्मीय और उदार होना चाहिए
केवल तभी उसकी कविता बचा सकती है
जीवन को कंटीले धूल-धक्कड़ से
झुलसती धूप से ठिठुरते शीत से।
●●●
आप हिंदी के वरिष्ठ कवि, चिंतक और प्रतिष्ठित साहित्यकार है
***
काया जब तक है
तब तक ही प्रेम है
मरने के बाद नही
ना प्रेम और ना काया
इसलिए इसी काया में
कर लें प्रेम जब तक है
यह बहुत बड़ा सबक कल रात एक कोरकू समुदाय के पडियार ने सीखाई , खंडवा में कोरकू बोली के भजन में यह बात आती है
और मुझ मालवी कबीर पंथी को अपने कबीर याद आये - जो प्रेम, काया और लगन की बात करते थे - ढ़ाई आखर प्रेम का
Comments