Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

Drisht Kavi - Post of 29 Dec 2021

  कैसे दिन बीते - कैसी काटी रतिया पुस्तक मेला कैंसल हो जाये तो मानवता का भला होगा पर हमारे फ़र्जी लेखक - लेखिकाएँ कुंठा में ही मर जायेंगे, कितनों ने ही बड़े अरमान सज़ा रख्खे है, माड़साबों का धन्धा खत्म - सूट, धोती कुर्ता, अंगरखा और साफ़ा भी धुलवाकर रखे है, टाई - जूते डीयो सब तैयार है, नए चश्मे बनवा लिए कि अब तो सब दिख जाये, अपने कालजयी बचे - खुचे बालों पर गोदरेज डाईं लगवा लिया है, कच्ची उम्र की कमसिन डेंटिस्ट से दाँत साफ करवा लिए और लम्बे - लम्बे भाषण की प्रैक्टिस कर रहें है, विकिपीडिया से मार लिए है कॉपी पेस्ट, और अपने प्रकाशकों को हार्ट अटैक की संभावना - बापड़ो ने 1000 के ऊपर टाइटल छाप कर दिल्ली रवाना कर दिए है, सेटिंग कर ली है , माड़साब लोग्स का कचरा छापकर अपने सौ टाइटल्स का कचरा खपाने का जुगाड़ कर लिया था, तगड़ा पीआर बना लिया था , पर अब क्या युवा लौंडे यहाँ वहाँ से जुगाड़कर दिल्ली आ रहे थे कि कोई कमसिन बाला ही मिल जाये तो निपट लें, 40 की उम्र हो गई नौकरी और छोकरी दोनो के बिना विरह में जीवन बर्बाद है, एडहॉक या संविदा पर बीत रहा जीवन रोज अपने गाइड की माँ भैंन एक करके खत्म होता है जब दो ठों

The Whistleblower Post of 27 Dec 2021

  #The_Whistleblower एकदम ही बेकार सीरीज, कोई अर्थ नही है कहानी में, ना कड़ियों का आपस में कोई लिंक है, दुर्भाग्य यह है कि जो इस कांड में पूरी शिद्दत और दम खम से संलिप्त थे वे आज भी सत्ता में पूरी मुस्तैदी से मौजूद है - उनके बारे में ना एक शब्द - ना इशारा और सबसे कमजोर बात कि आजतक का अक्षय सिंह मेघनगर जाकर मरा था / मारा गया था - उसे कहानी की शुरुआत से दिखाया गया है और मौत उज्जैन थाने में दिखाई जबकि वह डाक्टर वर्षा के घर मरा था, कुछ भी कहानी है - ना तथ्य, ना गल्प और ना नाटकीयता 58 से ज्यादा लोग मारे गए थे जिनका कोई जिक्र नही है - बस यह एकमात्र सच हैं कि अंततः "व्हिसिल ब्लोवर ही कलप्रीट है" - यह बात बीच में आती भी है और सम्भवतः सच भी हो कुल मिलाकर टाइम वेस्ट ***

Kuchh Rang Pyar ke - Posts of 20 to 24 Dec 2021

  मप्र में रात्रिकालीन कर्फ़्यू ओमिक्रोन भी डेल्टा वेरियंट जैसा है कि रात 11 से सुबह 5 तक आराम करेगा ये कहो कि 25 दिसम्बर की खुशियाँ मनाते समुदाय विशेष के लोग बर्दाश्त नही और 31 दिसम्बर को नियंत्रण करने लायक व्यवस्था नही बाकी तो सब खेल सबको समझते हैं - 18 साल में तुम्हारी नस - नस से वाकिफ हो गए कुटिल धृतराष्ट्र *** प्लाट, बीमा, गृह उद्योग के सामान (मसलन - अनाज, राशन , पापड़, बड़ी, अचार, मसाले, नमक, तेल आदि ), कपड़े, कार का सामान, जूते - चप्पल से लेकर नख शिख के श्रृंगार की सामग्री, मकान दुकान और स्टेशनरी, आयुर्वेदिक से लेकर एलोपैथिक दवाएं, किताबें, साहित्य, हर तरह की जाँच कैग हो या टट्टी -पेशाब की, यानी अमीबा से लेकर डायनासौर तक की हर तरह की सामग्री घर आ रही है - हर बार दरवाजा कोई खड़काता है और मना करना पड़ता है उस बेचनेवाले को हममें एक सम्भावित ग्राहक नज़र आता है बोले तो "Prospective Customer" -कितना भयानक समय है जब इंसान एक उपभोक्ता में तब्दील कर दिया गया है और हम सब इस पागलपन में शामिल है प्यार - मोहब्बतें, वफ़ा - बेवफ़ाई से लेकर हर तरह की भावनाएं भी इस बेचने खरीदने के क्रम में पूर

Khari Khari, Drisht Kavi - Posts of 17 to 20 Dec 2021

फेसबुक या इंस्टाग्राम या यूट्यूब या समूचा सोशल मीडिया एक ऐसा चिकना, लुभावना और घटिया रैम्प अब बन गया है इन दिनों - जिस पर चलकर साहित्यकार अपनी कविता, कहानी, आलोचना, भड़ास या यूँ कहें कि पूरी नितांत निजी ट्रॉमा इंड्रस्ट्रीज़ का नग्न प्रदर्शन करता है और चाहता है कि पूरी दुनिया उसका ट्रॉमा झेलें और उसके साथ खड़ी हो जाये, बल्कि इस सारे के बदले उसे मान्यता, स्वीकृति के साथ पुरस्कृत भी करें - कमाल है यह भी एक #खरी_खरी *** महत्वपूर्ण सूचनाएँ - (महिला मित्र ध्यान दें) ••••• ◆ आज मुझे औदिच्य ब्राह्मण सभा और सिंधी समाज के साथ नायता पंचायत ने संयुक्त रूप से नरवर गौशाला में सम्मानित किया, आभारी हूँ ◆आज रात का भोजन कामता प्रसाद IAS और उनकी पत्नी चमेली बाई के साथ इस्माइल भाई तांगे वाले के अमरूद वाले खेत पर है जहाँ उनकी नई किताब पर बोलना है ◆ कल मेरी किताब पर चम्पाबाई ने यह लिखा - आपके लिए पेश है ◆ परसो मुझे नत्थूलाल पंसारी ने आमंत्रित किया था पिताजी के श्राद्ध में ◆ प्रो गधाप्रसाद ने मुझे वेबिनार में बुलाया 13 तारीख को ज्योतिष विभाग और मेकेनिक्स विभाग के सभी प्राध्यापक और ड्राप आउट छात्र उपस्थित र

Khari Khari, Farukh Sheikh and Marriage age of Girls, Sandip Ki Rasoi - Posts of 14 to 16 Dec 2021

दिल्ली में अकबर रोड का नाम विपिन रावत रोड रखने का प्रस्ताव है, सड़क पर तो गन्दगी आदि बहुत होता है क्यों ना प्रस्तावित और नए बनने जा रहे संसद भवन का नाम विपिन रावत भवन रखा जाये ताकि लोकतंत्र को शक्तिशाली रूप से बचाने वाले जनरल का नाम अमर रहें सेना नायकों को सम्मान देने वाला हमारा देश दुनिया का पहला रोल मॉडल होगा और सरकार का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, ज्यादा युवा सेना की ओर आकर्षित होंगे और सैनिकों के लिए सम्मान भी बढ़ेगा मैं तो सोच रहा शहरों के नाम भी इसी तरह से बदले जाए , पूरे 748 जिलों , 6,38,365 गांवों, टोलों, कस्बों, सड़कों, मुहल्लों और चौकों के नाम बदल दिए जाएं, 2024 तक हो जाएगा यह काम आसानी से जस्ट सोचिंग *** चश्मे बद्दूर हो या उमराव जान, कथा, किसी से ना कहना, साथ - साथ, नूरी, गमन, लिसन अमाया, गरम हवा, बाजार हो या कोई और फिल्म - फारुख शेख जैसा आदमी जो सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन व्यक्ति था - हिंदुस्तानी फिल्म इतिहास में जो काम जबरदस्त फारूख ने किया है वह अद्भुत है फ़िल्म बाजार को याद करता हूं तो मुझे दुबला - पतला सा फारुख याद आता है, उमराव जान में कोई नवाब याद आत

Sandip ki Rasoi, Drisht Kavi and Amber s article - Posts from 3 to 12 Dec 2021

इसमें एक बात और कि कुछ, बल्कि अधिकांश स्त्रियां घटिया तो लिख ही रही है - पर वो इन सिम्प पुरुषों की नब्ज भी जानती है, एकदम सड़ियल कविता के साथ दशकों पुरानी अपनी जवानी या किशोरावस्था की फोटो भी चैंप देती है और बापड़ा मर्द अहा - अहा में मरे जा रहा है, इधर धे फिल्टर - धे फिल्टर मारकर हिंदी का प्रगतिशील पुरुष कवि या कहानीकार भी गोरा करके, चेहरे के चेचक के दाग मिटाकर कविता पोस्टर बना रहा और ये फिल्टर्ड फोटो चैंप रहा यहाँ - वहाँ ताकि उसका भी ज़िक्र होता रहें, दुर्भाग्य से इस सबके बीच जो शेष बचता है - वह है घटिया साहित्य, राजनीति, छपास, पुरस्कार और यश - कीर्ति की हवस - जिसका कोई अंत नही और अब इस पाप में बूढ़े और बुढियाएँ भी शामिल है, सम्पादक और प्रकाशक भी जिनका अब ना लेखन से वास्ता है ना पढ़ने से कोई सरोकार Ammber Pandey का महत्वपूर्ण आलेख ------------------ "हिंदी में युवा स्त्री लेखन और simp कुंठित पुरुष" ◆ अम्बर पांडेय ◆ ••••••• इससे पहले कि उपकार गाइड का यह पाठ प्रारम्भ हो simp शब्द की परिभाषा देना समीचीन होगा। Simp अंग्रेज़ी भाषा से आया एक अपेक्षाकृत नवीन शब्द है। Simp संज्ञा और क्र