Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

Khari Khari, Drisht Kavi and other posts from 21 to 30 March 2024

लोमड़ी के प्रमेय - 1 ••••• जंगल में लोमड़ी की कोई औकात नही थी, लोमड़ी का स्वभाव ही तीखा और वीभत्स था, लोमड़े को अवैध रूप से छोड़कर अपना साम्राज्य बनाने की कोशिश में थी - पर ना हाथी, ना शेर, ना नीलगाय, ना जंगली सूअर और ना तोता, मतलब कोई घास नही डाल रहा था, सो हर समय भिन्नाई रहती और जंगल को नष्ट करने की योजना बनाते रहती आख़िर उसे समझ आया कि जातिवाद से बड़ा हथियार कोई और हो नही सकता - उसने एक गधे को साधा और अपने हुस्न के जाल में फाँसकर पहले प्यास बुझाई फिर उसे शेर, हाथी, हिरण, बारहसिंघा, बाज, उल्लू, तोते, चिड़िया और यहाँ तक कि चींटियों के ख़िलाफ़ भड़काया कि ये ऊँची जाति के जानवर तुम्हे उपेक्षित करते है, समय आ गया है कि तुम भी महान बनो, सत्ता हासिल करो और राज करो रामराज लाओ जंगल में इस गधे को प्रसन्न करने के लिये उसने कई तरह के शिकार किये - मैना, फ़ाख्ता, मुर्गा, गिलहरी, मछली, मगर, आदि को पकड़ा और पकाया , महुआ की शराब और पेड़ से उतरी ताड़ी के साथ गधे को खिलाया - ये सब दिव्य व्यंजन थे गधे के लिये, सो गधा लोमड़ी का हो लिया - बस लोट लगाते हुए गधे ने सब बड़े जानवरों को चुनौती देना शुरू कर दिया जब धोबी को गधे औ

Posts from 14 to 21 March 2024 - Drisht kavi, Khajuraho and others

बड़ी होटल्स में वेटर्स की स्थिति बड़ी करुण होती है, दो या तीन शिफ्ट में लगातार काम, कम तनख्वाह और हर वक्त सिर पर नौकरी छूटने का डर , ऐसे में दूर दराज़ के बच्चे शहरों में इस तरह की नौकरी के साथ पढ़ रहे है तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिये इनके लिए कोई कानून और नियम कायदे नही शायद *** खजुराहो प्रेम का दूसरा नाम है और हर बार यहाँ आता हूँ और पाता हूँ कि मन्दिर की मूर्तियाँ और निखर गई है, जगह और सुंदर हो गई है, हवाओं में मादकता और तीव्र हो गई है , एक मदनोत्सव का ज्वर हर तरफ़ बना हुआ है और अपने आपको भरपूर प्रेम में पगा हुआ पाता हूँ, प्रेम - समर्पण और आस्था - विश्वास के बीच जीवन की पहेली को समझने का जतन करना ही खजुराहो का दूसरा नाम है लौटता हूँ तो निराश होता हूँ, पलट - पलटकर उन यक्षिणियों की प्रतिमाओं को निहारता हूँ जो सदियों से इन बेजुबान पत्थरों पर तराशी हुई खड़ी है कि कोई आये और इन्हें उतार कर संग ले जाये, अफसोस कि दुनिया भर से रसिकजन यहाँ आते है - तस्वीरें, स्मृतियाँ और संवेदनाएँ लेकर लौट जाते है पर ये पत्थर इसी बन्द परिसर में क़ैद होकर रह जाते है जिसने उकेरा उन कलाकारों से मिलकर पूछना चाहत

Sandip Ki Rasoi and Manoj's wife in UP Severe Death - Post of 12 March 2024

एकदम सादा भोजन मुम्बई का वडा पाव अब विधि मत पूछियेगा आज बहुत दिनों बाद हाथ साफ किये रसोई में #संदीप_की_रसोई *** भ्रष्ट और लापरवाह है डबल इंजिन की सरकार यूपी में ◆◆◆ यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी खराब है कि कहा नही जा सकता और देश की डबल इंजिन सरकार अपना काम बड़े भौंडे ढंग से दिखा रही है मुम्बई में हमारे ड्राईवर मनोज की गर्भवती पत्नी की कल मृत्यु हो गई मनोज प्रतापगढ़ के पास के किसी गांव के रहने वाले युवा है और मुम्बई में ड्राईवरी करके परिवार पालते है, उनकी दो छोटी बेटियां है - एक दो वर्ष की और दूसरी एक वर्ष की, हाल ही में उनकी पत्नी को डेढ़ माह का गर्भ था, कल दोपहर मनोज ने घर फोन लगाया तो पता चला कि पत्नी की तबियत खराब है और ब्लड प्रेशर कम हो रहा है गांव से केस को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, पर वहाँ ले जाने पर पता चला कि डॉक्टर नही और ऑक्सीजन भी नही थी, सो उसकी पत्नी को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया पत्नी की हालत खराब होते जा रही थी, आख़िर घर के लोगों ने गाड़ी करके प्रयागराज ले जाने का फ़ैसला किया परन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था, थोड़ी दूर जाते ही रास्ते में मनोज की पत्नी का