Skip to main content

Posts

Showing posts from 2025

Khari Khari, Sonam Raghuvanshi and Man Ko Chiththi - Posts from 8 to 14 June 2025

  लगभग ४८ घंटे हो गए अभी तक किसी की जवाबदेही तय नहीं हुई, कश्मीर से लेकर पहलगाम या मणिपुर से लेकर अरूणाचल में तो ISS, लश्करे तोइबा, चीन आदि सब जवाबदेह हो जाते है पर प्रधान, गृहमंत्री से लेकर देश विदेश की तमाम एजेंसी, तुर्रे खां वहां है फिर भी कोई जिम्मेदार नहीं हुआ हो क्या रहा है, गुजरात पुलिस गांव से आए उस लड़के को पकड़कर ले गई जो कौतूहलवश वीडियो बना रहा था, अब बकरा किसी को तो बनाना ही है देवा रे देवा !!! *** अहमदाबाद विमान हादसे के बाद इस संविधानिक मान्यता प्राप्त "वैज्ञानिक मानसिकता" वाले देश में ज्योतिषाचार्यों की अजीब बाढ़ आ गई है, हिंदी-अंग्रेजी-मराठी-गुजराती-कन्नड़-तेलगु-मलयालम से लेकर तमाम भाषाओं के जानकर फर्जी, ढोंगी, अय्याश, मूर्ख और कामुक ज्योतिष बड़ी-बड़ी भविष्यवाणियां कर रहें है, गीता बचने से लेकर तमाम तरह के अंधविश्वास फैला रहें है 1 बैठने से पहले ये अनुष्ठान करो 2 ये पूजा करके घर से निकले 3 टैक्सी के नंबर में फलाना अंक जरूर हो 4 काली-सफेद गाय को तिल खिलाकर निकले 5 फलानी दिशा में इस तरह के रास्ते से एयरपोर्ट पहुंचे, जिसमें पीपल, बरगद के ग्यारह पेड़ हो 6 एयरपोर्...

Posts from 2 to 7 June 2025 Roshani, Gauras and Dewas Internal Fights in BJP

पहली बार देवास में सामंतवाद को चुनौती मिल रही है और यह बहुत जरूरी था, लोगों को समझ आएगा कि गत पचास वर्षों में उन्होंने कितना खोया है, शहर के नुकसान के साथ नौकरी धंधे कैसे एक सामंती परिवार ने खत्म पर लोगों के जीवन का सत्यानाश किया है और विकास के नाम कर आया अरबों रुपया कैसे मटियामेट हुआ, सड़क बिजली पानी के नाम पर सब कुछ खत्म हो गया, नर्मदा के नाम पर दशकों राजनीति हुई और आज भी नर्मदा नहीं आई, क्षिप्रा नर्मदा लिंक का भी कुछ नहीं हुआ, एक भी सरकारी इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज नहीं आया और मेट्रो जो आ रही थी शिवराज के राज में वह भी नहीं आने दी क्योंकि निजी बसवालों का धंधा चौपट हो जाता और खेती से लेकर उद्योगों तक को खत्म करवा दिया, शहर में कॉलोनियों की हालत खराब है ना सड़क हे ना पानी और बिजली विभाग की भी मनमानी चलती रहती है पचास वर्षों से एक परिवार का नेतृत्व लोकतंत्र, मीडिया और विकास को कमजोर कर देता है और लोग भी निराश हो जाते है पर अब मजा आ रहा है बस प्रशासन को सही का साथ देना चाहिए , कलेक्टर के ठीक सामने अरबों की जमीन पर कब्जा करके मंदिर का निर्माण हो गया क्या कर रहे थे एसपी, कलेक्टर और नगर ...

Khari Khari and Mercy Job and MP Govt - Post of 31 May 2025

शासकीय कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान हर जगह है और हर राज्य में है अव्वल तो अनुकम्पा नियुक्ति देने में मप्र शासन बहुत आनाकानी करता है और इस तरह से एहसान जताता है जैसे परिजन को तनख्वाह इनकी जेब से जायेगी, नॉन पेंशन स्कीम के तहत दी जाने वाली इन नौकरियों को प्राप्त करने में परिजन को दूसरी मौत का सामना करना पड़ता है , एक और प्रदेश में स्टाफ नहीं है दूसरी ओर अनुभवी लोगों को सरकार बर्खास्त कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है मप्र शासन ने 2015 से परिजनों को दी जाने वाली अनुकम्पा नियुक्ति हेतु CPCT नामक परीक्षा उत्तीर्ण करने की बाध्यता रखी है - जिसमें गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर आदि के व्यवहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान से संबंधित परीक्षा ली जाती है, यह अच्छी बात है पर इसके दूसरे भी पक्ष है आमतौर पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्नी को मिलती है - जो कम पढ़ी-लिखी है, यदि स्नातकोत्तर भी है तो उसके लिए एक उम्र बीत जाने के बाद इस तरह की परीक्षा पास करना थोड़ा जटिल है इन दिनों मप्र शासन अनुकम्पा नियुक्ति में लगे लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर रहा ...