Skip to main content

बेंगलोर पर नही लिखा & सुदीक्षा की पोस्ट - Posts of 11 to 13 Aug 2020

बहुत मित्र पूछ रहे है कि बेंगलोर पर नही लिखा या अलानी फलानी घटना पर नही लिखा
फेसबुक पर जब ऑरकुट से आया था तो इसे बेहतर पाया था और ज़्यादा उपयोगी पाया था - खूब दोस्त और रिश्तेदारों को, सहकर्मियों और छात्रों गुरुओं को जोड़ा था और आज दस साल बाद सबको हटा रहा हूँ
क्या 138 करोड़ लोगों के देश में अब फेसबुक और ट्वीटर हमारे सुख दुख, सामाजिक विकास और दंगे फ़साद या लॉ एंड ऑर्डर एवं कानून व्यवस्था नियंत्रित करेगा, बहुत खुले मन से मनमोहन सिंह से लेकर नरेंद्र मोदी तक की समालोचना की नीतिगत पर कभी बिलो द बेल्ट या भड़काऊ पोस्ट नही की ना किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी में आकर लिखा - यह मेरा मानना है
इसके लिए बहुत हद तक वो जिम्मेदार है जो देश विदेश में बैठकर यहाँ के लोगों को भड़काते है और दंगे फ़साद करवाते है - ये लोग संघी, भाजपाई, कांग्रेसी, सपाई , बसपाई , वामपंथी हो - मीडिया वाले हो या ह्यूमन राइट के नाम पर देश विदेश में लाखों करोड़ों की तनख्वाह लेकर रायता बांटने वाले गुंडे हो जो उच्च शिक्षित है और हर बात पर प्रतिक्रिया देते है, लोगों की पोस्ट्स पर जाकर धमकाते है और अपने संबंधों का फायदा उठाकर भारत के समाज में गंदगी फैलाते है
इसके अलावा दलित आदिवासी सवर्ण और आदि मुद्दे पर भी यहाँ ज्ञानी कम नही है, जेंडर और महिला समानता के नाम पर भी बांटने वाली ताकतें कम नही है - इस समय जब लिख रहा हूँ तो अपने चेहरे के साथ तमाम वो चेहरे याद आ रहें है जो इस कुचक्र के पुरोधा और सारथी है
मेरा कभी उद्देश्य नही रहा कि दंगे फ़साद हो या विवाद हो पर जितने भी ये तथाकथित लोग है एक मिशन के तहत खुद यह सब धत करम ही नही करते बल्कि अपने गुर्गों को चंद रुपयों की मदद, खून की उपलब्धता या उनकी पोस्ट्स कमेंट कर उपकृत करके उकसाते है और अपने बंधुआ तैयार करते है, इलाहाबाद, बनारस से लेकर जेएनयू और तमाम जगहों पर धमाल करके , सारे पाप पुण्यों की सीमाएं लांघकर नैतिकता पर उदाहरण देने वाले इन लोगों से सावधान रहिये - जो लोग निजी जीवन में मनुष्य नही वे कितने ही मानव अधिकारवादी बन जाये या पोलित ब्यूरो में आ जाएं या सर संघ बन जाएं इन पर भरोसा कर आप देश समाज को ही मुश्किल में डालेंगे
सावधान रहिये 1992 के बाद से मीडिया ने यह रोल निभाया है और ये चंद लोग भाषाई चातुर्य और संपर्कों से या किसी रिटायर्ड प्रोफेसर , नेता, समाजसेवी या ब्यूरोक्रेट के चरण रज पकड़कर अपनी घटिया जासूसी यहाँ करते है और देश की छबि खराब करते है
सबके नाम, सम्पर्क और क्रिया कलाप से वाकिफ़ हूँ पर नाम जाहिर नही करना चाहता , बहरहाल, किसी भी मुद्दे पर लिखने के लिए आग्रह ना करें , मैं दिल से आभारी हूँ कि आप इस लायक समझते है पर मुझे नही लिखना - अपने विवेक से लिखूँगा यदि लगा तो वरना इन नालायकों के किस्से देखता रहूँगा
फेसबुक पर अब मन नही लगता और सबसे ज़्यादा दिक्कत अपने लोगों से ही होने लगी है - सुखी रहना है तो करीबी लोगों को हकाल बाहर करें, उन सभी को जो आपसे भले ही मजाक में ही सही पर आपको पीड़ा देते है और आपसे सहमत नही - आप इसे तानाशाही कहें, पितृसत्ता का हिमायती, दलित विरोधी या पूंजीपति मानसिकता का पर निकाल बाहर करिये
टीवी देखना बंद करें, अखबार तो बिल्कुल ना पढ़े और मीडिया कर्मियों से एकदम दूर रहें और फर्जी ह्यूमन राइट्स वाले नीच लोगों से तो बिल्कुल दूर , विदेशों का रुपया खाने वाले और उन्ही की थाली में छेद करके गाली देने वालों से क्या उम्मीद रखना - मेरे अपने रिश्तेदार और मित्र है जो मुस्लिम देशों में दो दशकों से रहकर रईस बन गए और मुसलमानों को गाली देते पेट नही भरता, पूंजीवाद को गाली देते है निजीकरण का विरोध करते है और अमेरिका में रहकर डॉलर में कमा रहे है, सामाजिक मूल्यों और संस्कृति की बात करते है और उनके माँ बाप को मुखाग्नि देने के लिए मुहल्ले के लोग काम आयें - इन दोगलों से क्या डरना और सम्बंध रखना
बहरहाल, शुक्रिया
***

सुदीक्षा की पोस्ट बहुत वाईरल हो रही है परंतु क़ानून कभी इस बात को नहीं मानेगा और NDTV पर जो आज सुबह रिपोर्ट थी वो यह है कि गाड़ी पर मनचले पीछा कर रहें थे, उन्हें बाद में धक्का लगा - सुदीक्षा का बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गई और बाद में उसकी मृत्यु हो गई, मनचलों का इरादा छेड़ना रहा होगा हत्या नही, दोनों बातों में फ़र्क़ है, मुझे लगता है कि थोड़ा ठहर कर विचार करना चाहिए जोश में भरकर और भावनात्मक होकर वाइरल करने से मामला बिगड़ेगा

यह सही है कि छेड़छाड़ दण्डनीय अपराध है और लड़कियाँ भारत में सुरक्षित नही है पर बाक़ी सब बातें व्यर्थ है, क्या देश की अन्य कोई लड़की अमेरिका नही पढ़ती और ग़रीब ना होती या उसके पिता चाय ना बेचते तो और उसे कोई छेड़ता क्या ये इतनी वाईरल होता मामला
समाज में बराबरी की बात करो, हर लड़की को मनचलों से बचाओ और उन्हें ताक़तवर बनाओ, गाड़ी चलाना सीखाओ, इतना पोषित बनाओ कि समय आने पर वो दो झापड़ रसीद कर दें - सुंदरी बनाने के लिए क्यों भूखा रखते हो - कितने माँ बापों को अपनी बेटी का हीमोग्लोबिन का प्रतिशत मालूम भी है , फ़ेसबुक पर मौजूद प्रखर जेंडर की वकीलनों को यह प्रतिशत मालूम है क्या और अपना टेस्ट कब करवाया था
लड़कियों कब तक पिता , पति या भाई की गाड़ी पर बैठोगी - ख़ुद क्यों नही चलाती गाड़ी - कुचल दो सालों को - जो सामने आए या पीछा करे कोई तो

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही