Skip to main content

Drisht Kavi and other Posts from 17 to 19 March 2022

लेखक, शोषक और रॉयल्टी विवाद पर प्रकाशकों के हास्यास्पद बयान आ रहें है, जिस तरह से कन्फेशन, फ्रस्ट्रेशन और बकवास से अपनी ही पीठ थपथपाकर काम पर लौटने के, [ मल्लब मुर्गे फाँसने के ] सेल्फ मोटिवेशनल कैम्पेन चल रहे है वे बेहद शोचनीय है - ऊपर से इनके 'अस्पष्टीकरण' पढ़िए - मतलब सबको सुतिया समझ रखा है, जो तुम्हारे यहां छपा वो महान, उसे पुरस्कार भी दिलाने की सेटिंग कर ली क्या, बाकी लेखक - प्रकाशक सब कचरा है क्या, कहां से लाते हो बै इतना कूड़ा, इतना श्रेष्ठता का बोध लेखकों से लिये रुपयों से ही खरीदते हो ना फुटपाथ के पंसारी से

इनके लेखक देखिये - ब्यूरोक्रेट्स, प्राध्यापक, पुलिसवाले, सवर्ण, अभिजात्य वर्ग, पूंजीपति, उद्यमी, रिटायर्ड खब्ती, फॉर्म हाउस वाले - अव्वल तो महिलाएँ है नही और यदि महिलाएँ है तो भी गिनी - चुनी, वो ब्यूरोक्रेट्स की बीबियाँ या उचकती - फुदकती औरतें जो कभी ना कभी काम में आधार देकर संकट मोचिनी बन जाती है
गज्जबै समझ है भाई, अपने एपिटाफ़ अपने पास रखों ना - हमें क्यों पिला रहें - हम गिरजाघर के पादरी नहीं जो तुम्हारे उजाले में किये पाप और राज दबा जाएंगे, तुम जैसे लोगों के लिए परसाई ने लिखा था कि - "जीसस क्राइस्ट जिंदा होते तो कहते कि हे ईश्वर इनमें से किसी को माफ मत करना ये सब जानते हैं कि यह क्या कर रहे हैं "
***
हिंदी के बड़े विद्वान थे, दूर-दूर तक उनका नाम था कविता, आलोचना और साहित्य में और विश्वविद्यालयों में धाक थी जबरदस्त - केरल से अफगानिस्तान तक और सोमनाथ से चीन तक के विवि में उनकी कविताओं और आलोचनाओं के पाठ विश्वविद्यालयों में पढ़ाएं जाते थे , उनके पैदा किये अमानस और अमानक पीएचडी पूत पूरे देश में आग मूतते है यहाँ - वहाँ
आज सुबह मैंने उनको एक संदेश भेजा -
"खुसरो रैन सुहाग की, जागी पी के संग
तन मेरो मन पिया को, दोऊ भये इक रंग"
||होली मुबारक ||
अभी शायद उन्होंने संदेश पढ़ा होगा, उन्होंने मुझसे फोन करके पूछा - " नाईक साहब यह तो बहुत सुंदर है, थोड़ा यह बताइए कि यह किसने लिखा है"
मन तो कर रहा है कि घर में पड़ी एके-47 निकालूँ और सीधा उनके घर पहुंच जाऊं या फिर सल्फास की टेबलेट लाकर रखी है गेहूं में डालने के लिए - खुद ही खा लूँ और सो जाऊँ

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

हमारी भागदौड़ में कोई कमी हो तो बताओ

एक जंगल था। उसमें में हर तरह के जानवर रहते थे। एक दिन जंगल के राजा का चुनाव हुआ। जानवरों ने शेर को छोड़कर एक बन्दर को राजा बना दिया। एक दिन शेर बकरी के बच्चे को उठा के ले गया। बकरी बन्दर राजा के पास गई और अपने बच्चे को छुड़ाने की मदद मांगी।बन्दर शेर की गुफा के पास गया और गुफा में बच्चे को देखा, पर अन्दर जाने की हिम्मत नहीं हुई। बन्दर राजा गुफा के पेड़ो पर उछाल लगाता रहा.. कई दिन ऐसे ही उछाल कूद में गुजर गए। तब एक दिन बकरी ने जाके पूछा .." राजा जी मेरा बच्चा कब लाओगे.. ?" इस बन्दर राजा तिलमिलाते हुए बोले "-: .. . . . हमारी भागदौड़ में कोई कमी हो तो बताओ "

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...