Skip to main content

जुलाई की धूप बादलों की शिकायत है - 7 July 2019


Image may contain: 1 person, smiling
जुलाई की धूप बादलों की शिकायत है

बिन बदले बाद्दल जब छूकर निकल जाते है तो उससे बड़ा संताप की नही हो सकता बशर्ते आपको प्यास का अंदाज हो और नेह की एक बूंद का भी महत्व पता हो, ज्यों - ज्यों बादल कारे होते जा रहें हैं गुलमोहर झर रहा है, इन फूलों का झरना यूँ तो नियति का ही एक हिस्सा है पर मन मानने को तैयार नही, रक्तिम लालिमा के इन फूलों से गत 35 बरसों का नाता है, ये स्मृतियों की सफ़ेदी के सबसे बड़े हिस्से रहें है और अपने जीवन के बेहतरीन पल इनकी छाँह में बीताये हैं, ये गुलमोहर सिर्फ एक पेड़ नही जो खोखला हो रहा है, इसके मोटे तने में वलयों को चीरकर दीमकों ने घर बना लिया है, रोज़ काली मिट्टी की एक परत चढ़ती दिखाई देती है और अगले दिन भोर में खिर जाती है
भोर से रात के तीसरे पहर तक जब इस पर दूधराज, लाल तरुपिक, हुदहुद, टूटरु, लाल मुनिया, धनेश, ठठेरा बसन्धा, स्वर्ण पीलक, गुलदुम बुलबुल, मटिया लहटोरा, बड़ा महोक, लीशरा अबाबील, उल्लू, कोयल, नीलकंठ, तोता, गिलहरी या गौरैया जैसे पक्षी आकर बैठते, फुदकते खुली छत पर - ढेरों प्रकार के दाने खाते तो मन प्रफुल्लित हो जाता और कोशिश करता कि शुक्र तारे के उदय होने तक संगीत की लहरियाँ सुनता रहूं इनकी और बस निहारते हुए ही आँखें मूंद लूँ, इधर प्रचंड ताप के बावजूद भी पत्तियां हरी हुई है, फूलों ने अपने पूरे लालपन से टेसू को पछाड़ा है और इस पूरे चैत से जेठ में हजारों लोग इसके नीचे से सांस लेकर गुजरे हैं दुआ देते हुए , मुसाफिरों ने सुस्ती ली है और गर्मी में अपनी पूरी आंखें खोलकर रास्ता देखा, निहारा और सही कदमों से मंज़िल पर पहुंचे है
आज जब सूरज की तपिश कम हुई है और पुरा आसमान काले बादलों से ढंक गया है तो एक एक कर फूल गिर रहें हैं और हर गिरते फूल के साथ मैं अपने को भयभीत पाता हूँ और मन अनिष्ट से भर जाता है , आंखें बंद कर बुदबुदाता हूँ, हाथ जुड़ने लगते है और होठ कांपने लगते हैं - ये कोई असहज नही पर एक समय में विचलन की घातक और कमजोर करने वाली स्थिति है, प्रार्थनाओं के स्वर तेज हो रहें हैं और बादल ज़िद्दी स्वभाव में एक बार फिर घिर आये हैं वसुंधरा को अपने स्नेह से उंडेलने कि ख्वाब सच हो , फुलें फलें और अंगड़ाई लेकर धरती उठें, पर हर बार सिर्फ छूकर निकल जा रहें है – किसान टकटकी लगाए बैठा है खेत तैयार है – युवा शाहरुख का क्लास में मन नही लगता – कहता है सब जगह पानी गिर रहा है और हमारे यहाँ एक बूँद भी नहीं आई, बोअनी कब करेंगे वह कहता है इधर चार सालों में पानी बहुत कम हो गया है, पवन चक्कियां लगाने से हवा पानी ही लेकर नहीं आती – रुवांसा होकर रह जता है
जुलाई सबसे आशादायी माह लगता है मुझे जब भी याद करता हूँ तो मेरे पास जुलाई की स्मृतियाँ है घर से लेकर मोहल्ले की – मानसून का आगमन ख़ुशी से भर देता था, मोहल्लों के सारे बच्चे मेंढकों को खोजते हुए मालवा की परंपरा के अनुसार एक पट्टी पर मिटटी में मेंढक को दबाकर घर घर जाते थे, और पानी के लिए दुआ करते थे और जब झड़ी लगती तो ऐसी कि रुकती ही नही थी, घर में आटा खत्म, माचिस सिल जाती थी, सब्जियां नही मिलती, बाजार ठंडे पड़ जाते थे, बिजली नही रहती, टपकती छत में घर की भगोनियाँ और हण्डे गगरे रखकर दिन भर पानी उलीचते रहते थे और पानी के रुकने का इंतज़ार करते थे, कचरा बहता रहता था पर उस समय प्लास्टिक की मार नही थी
समय बदला ऋतुयें आती जाती रही पर पानी की अमृत बूंदों का नाता धरती से टूटने लगा और धीरे धीरे उनका आना कम होता गया, पता नहीं क्यों लोगों ने सरकार ने बहुत उपक्रम किये, छत से पानी सींचकर धरती में डालने कू कोशिश की, तालाबों को गहरा किया, कुओं – बावडियों की सफाई की, खेतों में भी तालाब बनवाएं और बहुत  रोका पानी पर जितना प्रयास अक्र्ते गए उतना ही कम होता गया – अब ना जुलाई जुलाई है, ना बरसात बरसात, ऐसे में छपाक छपाक कर गलियों में भरे पानी के बीच से प्लास्टिक का रेनकोट ओढ़े और बरसाती जूते पहनकर बस्ता टाँगे स्कूल जाने की क्या स्मृतियाँ बच्चों के दिमाग में बसेंगी - पक्षी आ नहीं रहें, अबकी बार कोयल नही कूकी यहाँ पेड़ इतने हरे और मजबूत नही रहें कि उन पर रस्सी डालकर कोई झूले डाल दें और मीठे संगीत की तान सुनाई दें.
डग डग रोटी पग पग नीर वाला मालवा तरस रहा है और मुम्बई में लोग पानी से त्रस्त है यह दर्शा रहा है कि प्रकृति में कितना असंतुलन हो गया है और हमने अपने आपको कहाँ से कहाँ लाकर खड़ा कर लिया है. बरसात, गर्मी या ठंड के बीच इंतज़ार की स्थिति घातक है और इसमें जी लेना ही जीवन है - एक ऋतु से दूसरी ऋतु के बीच वाले संक्रमण काल में जीने वाला कभी निराशा से भर नही सकता और रिक्त नही हो सकता


Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही